
Sidnaaz Adhura Song: अधूरा सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर श्रेया घोषाल ने किया शेयर, सिद्धार्थ शुक्ला को बताया स्टार
ABP News
Sidnaaz Adhura Song: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी सॉन्ग अधूरा रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. श्रेया घोषाल ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर बताया कब होगा ये सॉन्ग रिलीज.
Shehnaaz Gill And Sidharth Shukla Adhura Song First Look Poster: टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के अचानक निधन से टीवी जगत में शोक का माहौल फैल गया था. 2 सितंबर को बिग बॉस-13 विनर ने अंतिम सांस ली थी. जिसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस से लेकर दोस्त और फैमली तक सदमे में हैं. इन सबके बीच एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो है सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill). सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन से पहले ही शहनाज गिल के संग के म्यूजिक वीडियो में काम किया था. अब ये म्यूजिक वीडियो 21 अक्टूबर को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सिडनाज का आखिरी सॉन्ग