
Sidhu Vs Majithia की जंग में नया ट्विस्ट, बिक्रम सिंह मजीठिया ने चल दिया तुरुप का इक्का! मैदान में पत्नी को उतारा
ABP News
Punjab Assembly Election Latest News: सिद्धू और मजीठिया की टक्कर में सिद्धू ने मजीठिया से कहा था दो सीट से क्यों ? दम है तो एक सीट से चुनाव लड़ कर देखो मेरी तरह.
Punjab Assembly Election 2022: अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने आज कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मजीठा से नामांकन दाखिल किया. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सिद्धू के चैलेंज को स्वीकार कर बिक्रम मजीठिया सिर्फ अमृतसर पूर्व से ही चुनाव लड़ते हैं तो उनकी परंपरागत सीट मजीठा से मजीठिया की पत्नी अकाली दल की उम्मीदवार बन सकें.
सिद्धू और मजीठिया की टक्कर में सिद्धू ने मजीठिया से कहा था दो सीट से क्यों ? दम है तो एक सीट से चुनाव लड़ कर देखो मेरी तरह. मजीठिया सिद्धू का यह चैलेंज कबूल करने की तैयारी में हैं. वो मजीठा से पत्नी को लड़ाकर खुद सिर्फ अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ ताल ठोंक सकते हैं.