
Sidharth Shukla Death: ‘सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए, तुम्हारी कमी खलेगी’ अभिनेता Salman Khan ने इन शब्दों के साथ जताया दुख, हुए गमगीन
ABP News
सलमान खान (Salman Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का रिश्ता बिग बॉस से जुड़ा था. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे और सलमान खान उस शो के होस्ट थे.
Salman Khan tweet on Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से हर कोई दुखी है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और उनके निधन पर गमगीन हैं. कुछ परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे हैं तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) ने भी उन्हें भावुक शब्दों से आखिरी विदाई दी है. सलमान खान ने ट्वीट (Salman Khan Tweet) किया और लिखा – सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए, तुम्हारी कमी खलेगी. परिवार के प्रति भी उन्होंने सांत्वना व्यक्त की. Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏More Related News