
Sidharth Shukla Death: बेटे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद मां रीता ने फोन पर कहे थे बस ये दो शब्द!
ABP News
Sidharth Shukla Death: ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी मां ने उनसे दो महत्वपूर्ण शब्द कहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Sidharth Shukla Death: टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बीते 2 सितम्बर को निधन हो गया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है. सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह सभा ब्रह्माकुमारी सिस्टर्स द्वारा आयोजित की गई थी. ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी ने बताया कि सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी मां ने उनसे दो महत्वपूर्ण शब्द कहे थे. दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीबी दोस्त और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा (Paras Chabra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्माकुमारी सिस्टर शिवानी का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के जरिए शिवानी ने बताया कि जब सिद्धार्थ का निधन हुआ तो उनकी मां ने बहुत धैर्य के साथ उनसे फोन पर बात की और उनसे 'ओम शांति' कहा.More Related News