
Sidharth Shukla Death: कल 11 बजे परिवार को सौंपा जाएगा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ABP News
शाम 7 बजे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का पोस्टमार्टम खत्म हुआ. लेकिन फिलहाल रिपोर्ट को सुरक्षित रखा गया है.
Sidharth Shukla Latest News: सिद्धार्थ शुक्ला का निधन (Sidharth Shukla Death) हो चुका है. शुरुआत जांच में कहा जा रहा है कि ये एक नेचुरल डेथ है जो हार्ट अटैक से हुई. सिद्धार्थ महज 40 साल के थे और पिछले 2 साल से उनका करियर जगमगा रहा था. इससे पहले वो करियर में और ऊंचाईयां हासिल करते उनके साथ ये अनहोनी हो गई. आज सुबह इस खबर ने हर किसी को झकझोर दिया. 11 – 11.30 के करीब खबर आई कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया. जिसने भी सुना उन्हें अपना कानों और आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया ये खबर पक्की होती गई और तह दर तह इससे जुड़ी तमाम बातें भी निकलकर सामने आने लगीं. बहन और जीजा लेकर पहुंचे अस्पताल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि देर रात सिद्धार्थ शुक्ला को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई थी जिसकी जानकारी उन्होंने मां को दी, पानी पीया और फिर सोने चले गए लेकिन सुबह जब उनकी मां उन्हें उठाने गईं तो वो बेसुध थे, उन्होंने न आंखें खोलीं और न कोई जवाब दिया. घबराई मां ने बेटी को फोन मिलाया और फिर डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने आते ही वो कह दिया जिसका अनुमान कोई सपने में भी नहीं लगा सकता था. डॉक्टर को सिद्धार्थ की पल्स नहीं मिली और उन्हें मृत घोषित कर दिया और सिद्धार्थ कूपर अस्पताल ले जाने की सलाह दी.More Related News