
Sidharth Shukla Death: आने वाले दिनों में Shehnaaz Gill के साथ दिख सकते थे सिद्धार्थ शुक्ला, कई प्रोजोक्ट्स की थी चर्चा
ABP News
Sidharth Shukla Death: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे. चर्चा थी कि वे शहनाज गिल के साथ एक वेब सीरीज में नजर आने वाले थे.
Sidharth Shukla Death: ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ टीवी शो से रुपहले पर्दे पर कदम रखने वाले, ‘बिग बॉस 13’ के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला 40 की कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए हैं. करन जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं बिग बॉस 13 सीजन में शहनाज गिल के साथ वह काफी चर्चा में रहे थे और उनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाने लगा था. सिद्धार्थ शुक्ला सिनेमा जगत के उभरते हुए सितारे थे और उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स करने के लिए थे. हाल ही में उन्होने ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही खबरें थीं कि वह मोनिका डोगरा और पंकज त्रिपाठी के साथ उपने ओटीटी करियर को आगे बढ़ाने वाले थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अगले प्रोजेक्ट में दिखाई देने वाले थे.More Related News