
Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz से लोगों ने पूछे ऐसे सवाल, भावुक हो जाएंगे आप
ABP News
Worried netizens question Shehnaaz's brother Shehbaz: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस का दिल टूट गया है....
Worried netizens question Shehnaaz's brother Shehbaz: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) से मिलने के बाद से ही शहनाज़ गिल (Shehnaz) को लोगों ने सिडनाज़ (Sidnaaz) का नाम दे दिया था. वहीं, इसी शो में शहनाज़ के भाई शहबाज (Shehbaz) भी सिड से मिले और दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करने लगे. सिद्धार्थ के निधन के बाद अब शहबाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ एक इमोशनल कर देने वाला नोट भी लिखा. शहबाज़ ने लिखा, 'आंखों से तू है दूर पर दिल के बहुत करीब है. अब भगवान की तरह सिद्धार्थ भाई तेरी पूजा करूंगा. अब यही मेरे नसीब है.@realsidharthshukla.' A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)More Related News