![Sidharth Shukla के निधन के बाद खुद को ऐसे नॉर्मल रख रही हैं Shehnaaz Gill, बोलीं- जिंदगी में कुछ गलत हो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/4b3741b009cc84faae21958fb524029a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sidharth Shukla के निधन के बाद खुद को ऐसे नॉर्मल रख रही हैं Shehnaaz Gill, बोलीं- जिंदगी में कुछ गलत हो...
ABP News
Shehnaaz Gill Video: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज मानों कहीं गुम सी हो गई थीं. हालांकि, कई महीनों बाद अब वह दोबारा अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है.
Shehnaz Gill Back To Normal: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को 5 महीने हो चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज (Shehnaaz Gill) पूरी तरह बिखर चुकी थीं लेकिन अब वो धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और अपने काम पर लौट आई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सुर्खियों में छाया रहा.
शहनाज गिल अपने मासूम और चुलबुले स्वभाव से ही सभी का दिल जीत लेती हैं. कभी नॉन स्टॉप बातें करने वाली शहनाज ने अपने सबसे करीबी सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद बोलना बंद कर दिया था. हालांकि, अब वह खुद को कैसे नॉर्मल रख रही हैं, इसका खुलासा सामने आए उनके एक वीडियो में हुआ है, जिसमें उन्होंने मेडिटेशन करने की बात कही है. वीडियो में वह कहती हैं, 'मुझे मेडिटेशन पसंद है. मैं हर रोज करती हूं इसे. आपकी जिंदगी में कुछ भी गलत हो रहा हो तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ेगा, अगर आप मेडिटेशन कर रहे हों.' वीडियो में शहनाज काफी जॉली मूड में दिखाई दे रही हैं.