Sidharth Shukla की मौत के बाद Shehnaaz Gill का वीडियो हुआ वायरल, कहा- 'खुश रहने की कोशिश करो'
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद उनके घरवाले सदमे में हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का तो बुरा हाल है. इस बीच शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को खुश रहने के लिए कह रही हैं.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक मौत ने सबको सदमे में डाल दिया है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) तो अब भी अपनी नॉर्मल जिंदगी में वापस नहीं आ पाई हैं. लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके परिवार वाले और फैंस अभी तक इस सदमे से बहार नहीं आ पाए हैं. सोशल मीडिया पर अभी भी सिद्धार्थ को याद करते हुए उनके फैंस पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी उनके गम में हैं और उनके जानने वाले बता रहे हैं कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी हालत काफी दयनीय हो गई है. इसी बीच उन्होंने फैंस के लिए अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रही हैं.