![Sidharth Shukla की मौत की खबर सुनकर ऐसी हुई Shehnaaz Gill की हालत, पिता ने कहा- वो ठीक नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/47dab7be7e1b4191e850295c61f9380e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sidharth Shukla की मौत की खबर सुनकर ऐसी हुई Shehnaaz Gill की हालत, पिता ने कहा- वो ठीक नहीं
ABP News
Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर ने शहनाज गिल को बुरी तरह तोड़ दिया है. शहनाज के पिता ने मीडिया में आकर उनकी हालत के बारे में बताया.
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. फैंस दोनों को प्यार से सिडनाज कहकर बुलाते थे, लेकिन अब सिद्धार्थ नहीं रहे, इस खबर को सुनकर शहनाज का बुरा हाल है. उनके पिता संतोख सिंह सुख ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शहनाज ठीक नहीं हैं. संतोख सिंह ने 'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए कहा कि 'उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है और उनके भाई शहबाज उनके साथ रहने के लिए मुंबई चले गए हैं. पिता ने कहा, "मैंने उससे बात की, वो बिल्कुल ठीक नहीं है. मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई चला गया है और मैं भी बाद में जाऊंगा."More Related News