
Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill बिग बॉस ओटीटी संडे एपिसोड में देंगे दिखाई
ABP News
Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल वीकेंड स्पेशल शूट के लिए बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करेंगे और शो के होस्ट करण जौहर से जुड़ेंगे.
Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल ने बिग बॉस 13 में काफी अच्छा कनेक्शन शेयर किया था. दोनों की खट्टी-मीठी बातें और लड़ाई लोगों का खूब मनोरंजन करती थी. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल दोनों बिग बॉस 14 में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. वहीं हम आपको इस जोड़ी के शो में शामिल होने के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ और शहनाज़ वीकेंड स्पेशल शूट के लिए बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करेंगे और शो के होस्ट करण जौहर से जुड़ेंगे. दोनों गेस्ट कनेक्शन के रूप में एंट्री करेंगे और अपने कनेक्शन को फिर से बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स को कुछ दिलचस्प टास्क देंगे. #SidNaaz pic.twitter.com/eILekodQOWMore Related News