Sidharth Pithani ने कोर्ट से मांगी शादी की इजाजत, Sushant के केस में आया था नाम
Zee News
सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) ने हाल ही में शादी को लेकर जमानत मांगी है. सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पिछले साल अगस्त से ढूंढ रही थी, जिन्हें कुछ दिनों पहले हैदराबाद से पकड़ा गया और अब वो न्यायिक हिरासत में हैं.
नई दिल्ली: दिवंगत एकटर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनके पक्के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) को एनसीबी ने गिरफ्त में ले लिया गया है. सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पिछले साल अगस्त से ढूंढ रही थी, जिन्हें कुछ दिनों पहले हैदराबाद से पकड़ा गया और अब वो न्यायिक हिरासत में हैं. अब सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए जमानत की अर्जी लगाई है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद सिद्धार्थ मुंबई से गायब हो गए थे. एनसीबी लगातार सिद्धार्थ (Sidharth Pithani) से कॉन्टेक्ट करना चाह रही थी. जांच एजेंसी ने उनके घर तीन समन भी भेजे, लेकिन सिद्धार्थ ने कोई जवाब नहीं दिया. यही नहीं, सिद्धार्थ ने अपना एक्टिव इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. हालांकि, अप्रैल 2021 में उन्होंने नया इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट किया, जिसकी वजह से एनसीबी ने उन्हें ट्रैक कर लिया. अभी वो न्यायिक हिरासत में हैं और कोर्ट में पेशी होने तक उन्हें जेल में रखा जाएगा.More Related News