![Sidharth Malhotra-Kiara Advani की Shershaah से इम्प्रेस हुए Shahrukh Khan, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/a03eb537f2cee7542d2f7ca51002b99f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sidharth Malhotra-Kiara Advani की Shershaah से इम्प्रेस हुए Shahrukh Khan, कही ये बात
ABP News
शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने शेरशाह (Shershaah) के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है और उनके काम को ‘सॉलिड परफॉरमेंस’ बताया है.
Shershaah Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) आज 12 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि जहां फिल्म की ज़बरदस्त तारीफ हो रही है वहीं, इस फिल्म में डिंपल चीमा बनी कियारा और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नज़र आए सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. फिल्म दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई है. "If a man hasn’t discovered something that he will die for, he isn’t fit to live." – King, Jr.Watching the impactful story of legendary Kargil War hero Capt. Vikram Batra (PVC), on screen makes us realise the meaning of this quote. Watch #Shershaah with Sid's solid performance. pic.twitter.com/XktgQshmnvMore Related News