
Side Effects Of Guava: इन 5 लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए अमरूद, बिगड़ सकती है तबियत
NDTV India
Guava Side Effects: क्या आप जानते हैं कि फल में कुछ ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं जो विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए अच्छे नहीं होते हैं?
Side Effects Of Guava: अगर आप एक भारतीय घराने में पले-बढ़े हैं, तो संभावना है कि आपने ऊपर चाट मसाला के साथ एक प्लेटफुल अमरूद का आनंद लिया होगा. अमरूद, जिसे हिंदी में अमरूद और मराठी में पेरू के नाम से भी जाना जाता है. यह फल कई स्वास्थ्य लाभों से भरा हुआ है. अमरूद की चटनी, जैम और मुरब्बा सिर्फ मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन हैं जो चमकीले हरे फलों से बनाए जाते हैं. केवल फल ही नहीं इसकी पत्तियों को भी समग्र हृदय स्वास्थ्य, पाचन और इम्यून सिस्टम के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. अमरूद को डायबिटीज रोगियों के लिए भी रामबाण माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फल में कुछ ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं जो विशिष्ट स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित लोगों के लिए अच्छे नहीं होते हैं.