)
Side Effects Of Fire: सर्दियों में ज्यादा देर आग तापने की आदत आपको पड़ सकती है भारी, इन 5 तरह से हेल्थ को पहुंचता है नुकसान
Zee News
Side Effects Of Fire: सर्दियों में कई लोगों को आग तापने की आदत पड़ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आग तापने से आप जितनी गर्माहट महसूस करते हैं उतना ही यह शरीर के के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है?
नई दिल्ली: Side Effects Of Fire: सर्दियों कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए हम गर्म चीजें खाते हैं और शरीर को गर्माहट देने के लिए खूब सारे गर्म कपड़े पहनते हैं, लेकिन अगर इसके बाद भी हमें सर्दी लगती है तो हम आग जलाकर तापते हैं. कई बार तो लोग पूरे-पूरे दिन आग के सामने बैठते हैं. सर्दियों में तो कई लोगों को आग तापने की आदत ही पड़ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आग तापने से आप जितनी गर्माहट महसूस करते हैं उतना ही यह शरीर के के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? अगर आपको भी जाड़े में लंबे समय तक आग में बैठने की आदत है तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लें.