Siddharth Pithani की एनसीबी हिरासत आज होगी खत्म, पूछताछ में किए कई खुलासे
ABP News
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी की एनसीबी हिरासत आज खत्म हो रही है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस मामले में कई और भी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी की एनसीबी हिरासत आज खत्म हो रही है. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, एनसीबी की पिठानी से पूछताछ में कई खुलासे हुए है. सूत्रों ने बताया कि अपने स्टेटमेंट में उसने अभिनेत्री रिया, शौविक चकर्बोरती और सैमुएल मिरांडा के खिलाफ कई खुलासे किए हैं. एनसीबी ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली वे उसपर काम कर रहे हैं. इस मामले में कई और भी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. गुरुवार को दूसरी बार सुशांत के बॉडीगार्ड साहिल सागर को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई भी कई बार पिठानी से पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने सीबीआई को दिए बयान में बताया था कि पिछले साल जनवरी से वो सुशांत सिंह के साथ ही रह रहे थे. सीबीआई को दिए बयान में पिठानी ने ये भी कहा था कि उन्होंने ने ही चाकू से सुशांत के गले पर लगा कपड़ा काटा, फिर वहां मौजूद एक शख्स के साथ बेड पर चढ़कर सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था. 14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है. हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई.More Related News