
Siddharth की टिप्पणी पर अब Saina Nehwal के पिता ने किया रिएक्ट, 'जानबूझकर या अंजाने में, फर्क नहीं पड़ता...उन्हें माफी मांगनी चाहिए'
ABP News
Siddharth Tweet For Saina nehwal : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के एक ट्वीट पर रिएक्ट फिर 'रंग दे बसंती' अभिनेता सिद्धार्थ बुरे फंस गए हैं.
कहां से तूल पकड़ा मामला :दरअसल, हाल ही में साइना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'कोई भी देश खुद की सुरक्षा का दावा तब तक नहीं कर सकता जब तक उसका प्रधानमंत्री सुरक्षित ना हो. पंजाब में जो कायराना हरकत हुई उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं'. साइन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा लिखा जो लोगों को डबल मीनिंग लग रहा है और लोग इसपर आपत्ति ज़ाहिर कर रहे हैं. हालांकि मामला बढ़ता देख सिद्धार्थ अपने ट्वीट को लेकर सफाई भी दे चुके हैं.अपनी सफाई में सिद्धार्थ ने साफ कहा कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था.
"COCK & BULL" That's the reference. Reading otherwise is unfair and leading!Nothing disrespectful was intended, said or insinuated. Period. 🙏🏽