![Siddhant Issar इस सीरीज में निभाएंगे खलनायक की भूमिका, जल्द शुरू होगी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/7a81d65ef13884cd40af579d78a4cdfe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Siddhant Issar इस सीरीज में निभाएंगे खलनायक की भूमिका, जल्द शुरू होगी शूटिंग
ABP News
सिद्धांत इस्सर जल्द ही सागर आर्ट्स के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं.
मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर जल्द ही सागर आर्ट्स के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. सिद्धांत ने पहले भी दो लघु फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता पुनीत इस्सर के साथ अभिनय भी किया है और अब वह वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' में भगवान राम के विभिन्न रूपों को निभाने जा रहे हैं. A post shared by Siddhant Issar (@siddhantissar19)More Related News