![Shweta Tiwari की पहली सैलरी थी 500 रुपये, Kasautii Zindagi Kay से मिला ब्रेक और बदल गई किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/0b6a9b094525e29ce15254bd02c60d0d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shweta Tiwari की पहली सैलरी थी 500 रुपये, Kasautii Zindagi Kay से मिला ब्रेक और बदल गई किस्मत
ABP News
Struggling story of Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था. श्वेता शुरुआत से ही मेहनती थीं और उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.
Struggling story of Shweta Tiwari: टेलीविजन इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक जाना-माना चेहरा हैं. वह किसी परिचय की मोहताज नही हैं. सालों तक काम करके उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जबरदस्त जगह बनाई है. इन दिनों श्वेता खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था. श्वेता शुरुआत से ही मेहनती थीं और उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.More Related News