Shri Krishna Janmshtami Aarti 2021: जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को करना है प्रसन्न तो करें ये आरती, मनोकामना होगी पूर्ण
ABP News
30 अगस्त यानि आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. आज भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करने और उनका आर्शीवाद प्राप्त करने का दिन है.
Aarti Kunj Bihari ki: 30 अगस्त यानि आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. आज भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना करने और उनका आर्शीवाद प्राप्त करने का दिन है. इस दिन कृष्ण भक्त भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं, पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन कोई निर्जला व्रत रखता है, तो कोई भगवान को छपन्न भोग लगाने की तैयारी करता है. पूर्ण विधि के साथ भगवान की पूजा की जाती है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि भगवान उनसे प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूर्ण करें. कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ व्रत रखने और कुंज बिहारी की आरती करने से भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन ये आरती जरूर करनी चाहिए. आरती श्री कृष्ण भगवान की- (Aarti shri krishna bhagwan ki)More Related News