
Shri Ganesh Chalisa: बुधवार के दिन नियमित रूप से करें गणेश चालीसा का जाप, हर दुख होगा दूर
ABP News
Ganesh Chalsia: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी का आह्वान किया जाता है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि देवी-देवताओं ने गणेश जी को प्रथम पूज्य होने का वरदान दिया था.
Ganesh Chalsia In Hindi: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी का आह्वान किया जाता है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि देवी-देवताओं ने गणेश जी (Ganesh Ji) को प्रथम पूज्य होने का वरदान दिया था. इसी वजह से हर पूजा में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती हैं. वहीं, अगर बुधवार के दिन विशेष रूप से गणेश जी की पूजा-उपासना (Ganesh Puja) की जाए, तो वे शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
शास्त्रों में मान्यता है कि जो भी कोई भक्त गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करता उसकी समस्त समस्याएं दूर हो जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति की पूजा (Ganpati Puja) के बाद उनकी आरती और चालीसा किया जाए, तो वो प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.