
Shreyas Iyer की नई फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
ABP News
इस वक्त श्रेयस अय्यर कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और वे क्रिकेट से दूर हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार फोटो व वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार फोटो पोस्ट की हैं, जो वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में श्रेयस अय्यर का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है. एक बार के लिए तो आप उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे. वे इन फोटो में किसी मॉडल की तरह नजर आ रहे हैं. इंस्टा पर शेयर कीं फोटो श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को ये फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे ग्रे हेयर लुक में नजर आ रहे हैं. ब्लैक टी-शर्ट और हाथ में शानदार चश्मे के साथ वे इन फोटोज में अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है- " ताजा बालों की सांस की तरह." इस फोटो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.More Related News