Shreya Ghoshal Baby Photo: सिंगर श्रेया घोषाल ने दिखाई अपने बेटे Devyaan Mukhopadhyay की पहली झलक
ABP News
Shreya Ghoshal Baby Photo: श्रेया घोषाल ने बेटे के नाम की घोषणा भी कर दी है. श्रेया ने बेटे का नाम रखा है- देवयान मुखोपध्याय (Devyaan Mukhopadhyaya). श्रेया ने बताया है कि 22 मई को उनके बेटे ने जन्म लिया और उनकी लाइफ उसने पूरी तरह बदल दी है.
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया. उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से पहली झलक का इंतजार था. आज श्रेया ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे की पहली झलक दिखा दी है. श्रेया घोषाल ने बेटे के नाम की घोषणा भी कर दी है. श्रेया ने बेटे का नाम रखा है- देवयान मुखोपध्याय (Devyaan Mukhopadhyaya). श्रेया ने बताया है कि 22 मई को उनके बेटे ने जन्म लिया और उनकी लाइफ उसने पूरी तरह बदल दी है.More Related News