![Shrawasti Block Pramukh Chunav: पांचों ब्लॉकों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/575c044a42cf4e98566ac23adcad56cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shrawasti Block Pramukh Chunav: पांचों ब्लॉकों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय, जानें वजह
ABP News
यूपी के श्रावस्ती जिले के पांचों ब्लाकों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इन सभी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है. कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
Shrawasti Block Pramukh Chunav: श्रावस्ती जिले के पांचों ब्लाकों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत लगभग निर्विरोध तय मानी जा रही है. सभी ब्लॉकों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा किसी भी प्रत्याशी का पर्चा दाखिल नहीं हुआ है. यही वजह है कि सभी पांचों बीजेपी प्रत्याशियों को लगभग निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है. तय मानी जा रही है बीजेपी प्रत्याशियों की जीत श्रावस्ती जिले के 5 ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आज नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें सभी पांच ब्लॉकों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इन सभी प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है क्योंकि इनके सामने किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है. वहीं, इकौना में पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहमागहमी भी देखने मिली क्योंकि यहां पर किसी को नामांकन पत्र ना मिलने का आरोप लगाया गया है. उत्साहित हैं बीजेपी कार्यकर्ता वहीं जिले में 2 सीटें वीआईपी मानी जा रही हैं, जिसमें इकौना सीट भी शामिल है जहां पर प्रमुख पद के लिए बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे की पत्नी मिथिलेश पांडे लगभग निर्विरोध घोषित हुई हैं. वहीं जमुनहा ब्लॉक में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल के बेटे शिवम जयसवाल को भी निर्विरोध घोषित किया जा सकता है. इसी तरह हरिहरपुर रानी ब्लॉक में शकुंतला देवी सिरसिया में अमित सिंह और गिलौला में पूजा देवी लगभग निर्विरोध मानी जा रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.More Related News