
Shravasti: स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिक्षक ने भगाया, जड़ दिया ताला
ABP News
कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में संदेह है. श्रावस्ती की घटना ने सभी को चौंका दिया है. यहां वैक्सीनेशन करने आई टीम को शिक्षकों ने वापस भेज दिया.
श्रावस्ती: ग्रामीण क्षेत्र में अफवाहों के चलते लोग वैक्सीनेशन कराने से भागते हुए नजर आ रहे हैं. कहीं गांव में सन्नाटा पसर जाता है तो कुछ लोग टीकाकरण के डर से नदी में छलांग लगा देते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर भ्रम कुछ इस तरह फैला हुआ है कि, लोग टीकाकरण कराने से कतरा रहा हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर आप खुद दंग रह जायेंगे. यहां पर स्वास्थ्य टीम ने वैक्सीनेशन के लिए एक स्कूल में अपना कैंप लगाया. वहीं, सरकारी शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचकर स्वास्थ टीम को भगाकर स्कूल में ताला लगा दिया. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को शांत कराकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्कूल से भगायाMore Related News