![Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/80d1ec966df1ffb448bccff455d66d88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि
ABP News
Shradh 2021, Pitru Paksha 2021: श्राद्ध यानि पितृ पक्ष आरंभ होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है आइए जानते हैं.
Shradh, Pitru Paksha 2021 Dates: श्राद्ध में पितरों को याद किया जाता है, उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. पितृ पक्ष में जो पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं उनकी आत्मा की शांत के लिए तर्पण किया जाता है. इसे श्राद्ध भी कहा जाता है. श्राद्ध का अर्थ श्रद्धा पूर्वक होता है. मान्यता है कि पितृ पक्ष में मृत्युलोक के देवता यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं, ताकि वे अपने परिजनों के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें. पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है. पितृ पक्ष के महत्व के बारे में पुराणों में वर्णन मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष दूर होता है. जन्म कुंडली में पितृ दोष होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को अशुभ फल देने वाला दोष माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में यह दोष पाया जाता है, उन्हें हर कार्य में बाधा का सामना पड़ता है. मान सम्मान में भी कभी बनी रहती है. जमा पूंजी नष्ट हो जाती है, रोग आदि भी घेर लेते हैं.More Related News