Shraddha Walker Murder Case: सवालों का जाल, झूठ पकड़ने वाली मशीन और आफताब के राज... ऐसे खुलती गई श्रद्धा मर्डर केस की मिस्ट्री
AajTak
जिस श्रद्धा के साथ आफताब तीन साल से लिव इन में रह रहा था, उसी श्रद्धा को आफताब ने क्यों मारा? अगर श्रद्धा आफताब पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, तो वही श्रद्धा फिर आफताब को छोड़ कर क्यों जाना चाहती थी?
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में सबसे बड़ा सवाल ही यही था कि आखिर आफताब ने श्रद्धा का कत्ल क्यों किया? लंबी कवायद के बाद इस सवाल का जवाब मिल चुका है. श्रद्धा के मर्डर की वजह सामने आ चुकी है. हालांकि कत्ल की वजह बड़ी अजीब है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. मगर अब इस मामले की पहेली सुलझती दिख रही है.
जिस श्रद्धा के साथ आफताब तीन साल से लिव इन में रह रहा था, उसी श्रद्धा को आफताब ने क्यों मारा? अगर श्रद्धा आफताब पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, तो वही श्रद्धा फिर आफताब को छोड़ कर क्यों जाना चाहती थी? और अगर श्रद्धा आफताब को छोड़ कर जाना ही चाहती थी, तो फिर आफताब को उसका कत्ल करने की जरूरत क्या थी? अभी तक की कहानी यही थी कि श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी. लेकिन आफताब उसे टाल रहा था. श्रद्धा के इसी दबाव की वजह से फिर उसने श्रद्धा का कत्ल कर दिया.
इसलिए किया श्रद्धा का मर्डर मगर दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के कत्ल की वजह ये कतई नहीं थी. आफताब ने श्रद्धा को इसलिए बिल्कुल नहीं मारा. बल्कि श्रद्धा के कत्ल की वजह कुछ और थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले पुलिस हिरासत और फिर पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब ने ये बताया कि वो श्रद्धा को नहीं बल्कि श्रद्धा उसे छोड कर जानेवाली थी और बस इसीलिए उसने श्रद्धा को मार डाला.
आफताब से अलग होने का फैसला बना जानलेवा बकौल आफताब मई के पहले हफ्ते में ही वो श्रद्धा की राय जान चुका था. श्रद्धा अब उससे अलग होकर अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी. लेकिन आफताब ना उससे शादी करना चाहता था और ना ही उसे खुद से जुदा. वो नहीं चाहता था कि श्रद्धा की जिंदगी में कोई और आए या श्रद्धा किसी और के साथ रहे. बस इसी के बाद ईद के मौके पर उसने श्रद्धा को हिमाचल घूमने के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद वो हिमाचल पहुंचा और फिर दिल्ली. पर इस दौरान भी श्रद्धा ने अपना इरादा नहीं बदला था. वापस मुंबई लौट कर वो आफताब से दूर जाने का फैसला कर चुकी थी. आफताब इस फैसले के बारे में जानता था. और बस इसीलिए उसने श्रद्धा को मार डाला.
श्रद्धा से मारपीट करता था आफताब हालांकि ये पहली बार नहीं था जब श्रद्धा ने आफताब से अलग रहने का फैसला किया था. 2019 में दोनों पहली बार मिले थे. 19 के आखिर में दोनों लिव इन में साथ भी रहने लगे. लेकिन वो 2020 का साल था, जब आफताब और श्रद्धा के बीच सबसे ज्यादा लडाई हुई. ये वो साल था जब कोरोना मुंबई समेत पूरे देश में फैला हुआ था. मुंबई में लंबे वक्त तक के लिए लॉक डाउन था. आफताब और श्रद्धा कई महीने तक एक ही घर में बंद थे. और तब दोनों में खूब झगड़ा हुआ करता था. इसी दौरान आफताब ने श्रद्धा पर कई बार हाथ भी उठाया था.
पिटाई की वजह से जाना पड़ा था अस्पताल 23 नवंबर 2020 को तो आफताब ने श्रद्धा की इस कदर पिटाई की कि श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तब पहली बार श्रद्धा ने ना सिर्फ आफताब को छोडने और उससे अलग रहने का फैसला किया था, बल्कि अपने दोस्तों के कहने पर पुलिस में आफताब के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई थी. ये वही शिकायत थी, जिसमें उसने आफताब का असली चेहरा उजागर कर दिया था.
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.