![Shraddha Rahul Net Worth: श्रद्धा आर्या और उनके पति में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? राहुल नागल भी हर महीने करते हैं लाखों में कमाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/895b69266ca29e80b6c3731bd29eb4a1_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shraddha Rahul Net Worth: श्रद्धा आर्या और उनके पति में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? राहुल नागल भी हर महीने करते हैं लाखों में कमाई!
ABP News
Shraddha Arya Rahul Nagal: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) आए दिन किसी ना किसी वहज से चर्चा में बने रहते हैं. फैंस दोनों की नेटवर्थ जानने को काफी बेताब रहते हैं.
Shraddha Arya And Rahul Nagal Net Worth: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. श्रद्धा (Shraddha) जब से शादी के बंधन में बंधी हैं तब से फैंस और भी ज्यादा उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. श्रद्धा (Shraddha Love Story) अपनी लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू में शेयर कर चुकी हैं. लेकिन इन सबसे अलग फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि श्रद्धा आर्या (shraddha Arya) और उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) में सबसे ज्यादा अमीर कौन है क्योंकि जहां श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) टीवी एक्ट्रेस हैं तो वहीं उनके हसबैंड का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी लेना-देना नहीं है. राहुल नागल (Rahul Nagal) एक नेवी ऑफिसर हैं.
मालूम हो श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) 16 साल से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने सिर्फ टीवी शोज में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है. यही वजह है कि श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के नाम करीब 33 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जाती है. ऐसे में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने मुंबई में बेहद ही खूबसूरत और आलिशान आशियाना बनाया है. जो कई कमरों और तरह-तरह की सुविधाओं से भरपूर है. ऐसे में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के इस आशियाने की कीमत करीब 8 करोड़ बताई जाती है. श्रद्धा (Shraddha) के पास मर्सिडीज, बीएम डब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियां भी हैं. जिसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है. इसके अलावा श्रद्धा (Shraddha) के पास डायमंड ज्वैलरी भी है उसकी भी कीमत करोड़ों में है.