Short Video शेयर कर होगी लाखों की कमाई, Facebook लॉन्च करने जा रहा ViewPoint ऐप
Zee News
फेसबुक कंपनी जल्द ही एक नई ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसकी मदद से यूजर्स घर बैठे कमाई कर सकेंगे. यूजर्स को सिर्फ शॉर्ट वीडियो अपने अकाउंट से शेयर करनी होगी. वीडियो के मोनेटाज होते ही यूजर के अकाउंट में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया से पैसा कमाना (Earn money from Social Media) अब और भी ज्यादा आसान होने वाला है. Facebook कंपनी जल्द ही एक नया ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिसमें सर्वे, रिसर्च और कुछ टास्क साल्व करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इस ऐप का नाम फेसबुक व्यूप्वाइंट (Facebook ViewPoint) रखा जाएगा. फेसबुक ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया कि अब यूजर्स द्वारा अपलोड किए जाने वाले शॉर्ट वीडियो के एवज में पैसा दिया जाएगा. कंपनी यूजर्स के कंटेंट पर विज्ञापन लगाएगी और उससे कमाई का एक हिस्सा कंपनी रखेगी जबकि बाकी पूरा पैसा वीडियो क्रिएटर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एरेज नवेह की मानें तो कंपनी ने अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए इस ऐप को लॉन्च करने की योजना बनाई है.More Related News