
Shops Closed in Ayodhya: सड़क चौड़ीकरण पर व्यापारियों और प्रशासन के बीच विवाद, बंद रही अयोध्या में दुकानें
ABP News
Ayodhya Protest: अयोध्या में हो रहे विकास कार्य को लेकर अब व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सड़क चौड़ीकरण को लेकर राम नगरी के 700 दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, वे प्रशासन से विरोध जता रहे हैं.
Shopes Closed in Ayodhya: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण (Sri Ram Janmbhoomi Mandir) के साथ ही श्रद्धालुओं (Devotees) की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में अयोध्या की सड़कों और बुनियादी ढांचे (Ayodhya Roads and structure) को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है. इसी तैयारी के तहत राम जन्मभूमि की ओर जाने वाली सड़क समेत अयोध्या की सभी प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाना है, लेकिन अब इसको लेकर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को अयोध्या में लगभग सभी दुकानें बंद हैं और आलम यह है कि, दूरदराज से दर्शन के लिए आ रहे दर्शनार्थियों को प्रसाद तक नहीं मिल पा रहा है.
सड़कों के चौड़ीकरण से 700 दुकानदार प्रभावित