
Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घिरे
ABP News
Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शोपियां के इमामसाहब इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां के इमामसाहब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के तुलरान इमामसाहब इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली इसके बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है. इसी बीच ये मुठभेड़ शुरू हो गई. पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये चौथी मुठभेड़ है.
इससे पहले आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया.