Shootout in Delhi: वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर, जज के सामने रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र गोगी की हत्या, जानें चश्मदीदों की जुबानी
ABP News
Shootout in Delhi: गोगी को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. गोगी की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस ने 4 लाख, हरियाणा पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा था.
Shootout in Delhi: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 207 में दिन दहाड़े गैंगवॉर में तीन बदमाश मारे गए. कोर्ट में सुनवाई के दौरान फायरिंग की घटना सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया. पेशी के दौरान ही बदमाशों ने गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी पर गोलियां बरसा दी. इसके बाद गोगी की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी की. इस घटना में दो बदमाश मौके पर ही मारे गए. दोनों बदमाश वकील की ड्रेस में आए थे.
खबरों के मुताबिक, गोगी की सुरक्षा में लगे जवानों ने पच्चीस से तीस गोलियां चलाईं. जितेन्द्र गोगी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गोगी को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. गोगी की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस ने 4 लाख और हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था.