Shooting at Mall: America के इडाहो के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 4 युवक घायल, दो की मौत
ABP News
Shooting at Mall in Boise: पुलिस ने कहा कि इडाहो के बोइस (Boise) में एक मॉल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए है.
Shooting at Mall in Boise: अमेरिका के इडाहो (Idaho) के एक शॉपिंग मॉल में मंगलवार को फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉल में एक संदिग्ध शख्स ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कहा कि इडाहो के बोइस (Boise) में एक मॉल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक बोइस पुलिस अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए है.
बोइस के पुलिस प्रमुख रायन ली (Boise Police Chief Ryan Lee) ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस पीड़ितों के परिवारों को सूचित करने के लिए काम कर रही है. पुलिस प्रमुख ली ने बताया कि फिलहाल हमें फायरिंग के पीछे का कारण नहीं पता चला है. उन्होंने बताया कि इस मामलें में एफबीआई (FBI) और एटीएफ (ATF) दोनों जांच में मदद कर रहे हैं.