![Shoaib Malik ने हवाई छलांग लगाकर पकड़ा कैच, गेंदबाज मोहम्मद हफीज भी रह गए हैरान- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-09/ltohu6pg_shoaib-malik_625x300_08_September_21.jpg)
Shoaib Malik ने हवाई छलांग लगाकर पकड़ा कैच, गेंदबाज मोहम्मद हफीज भी रह गए हैरान- Video
NDTV India
CPL 2021: भले ही शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अपनी ओर से पाकिस्तान का यह दिग्गज 100 फीसदी दे रहा है.
CPL 2021: भले ही शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अपनी ओर से पाकिस्तान का यह दिग्गज 100 फीसदी दे रहा है. इसका उदाहरण बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स (Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors) के बीच मैच के दौरान देखने को मिला. सीपीएल के 20वें मैच में शोएब ने अपनी फील्डिंग का शानदार नजारा दिखाया और जॉनसन चार्ल्स का हैरत भरा कैच लेने का कमाल कर दिखाया. दरअसल बारबाडोस रॉयल्स के ओपनर चार्ल्स ने गेंदबाज मोहम्मद हफीज की गेंद पर हवाई शॉट मारा जो सीधे बाउंड्री के पार जा रही थी. लेकिन बाउंड्री के समीप खड़े मलिक ने 39 साल की उम्र में भी कैच लेने का हौसला दिखाया और हवा में छलांग लगा दी. हालांकि एक वक्त ऐसा लगा कि मलिक कैच नहीं ले पाएंगे लेकिन उन्होंने सभी को चकित करते हुए कैच को लपक लिया.More Related News