Shoaib Ibrahim से एक शख्स ने मांगी Dipika Kakar के साथ फ्लर्ट करने की इजाजत, मिला धांसू जवाब
Zee News
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ को साथ में खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में शोएब से दीपिका से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसके बाद एक्टर ने जवाब देकर उस शख्स की कर दी बोलती बंद.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक है दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनके पति व एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की जोड़ी. हाल ही में, शोएब इब्राहिम ने फैंस संग सोशल मीडिया पर बातचीत की, जिसमें एक यूजर ने शोएब से दीपिका संग फ्लर्टिंग करने की इजाजत मांगी है, लेकिन यूजर की इस डिमांड पर शोएब ने एक मजेदार जवाब दिया है. शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से बातचीत की, जिसे उन्होंने 'कुछ पूछना चाहते हैं आप?' नाम दिया. इस मौके पर शोएब से फैन ने कई मजेदार सवाल किए, जिसमें अधिकतर सवाल उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए थे. इस दौरान एक फैन ने शोएब से पूछा कि, 'हैल्लो सर, क्या मैं आपकी परमिशन से दीपिका मैम के साथ फ्लर्ट कर सकता हूं?' फैन के इस सवाल पर एक्टर ने काफी मजेदार जवाब दिया. शोएब इब्राहिम ने कहा कि, 'मैम बोलकर फ्लर्ट करोगे. बस यहीं हार गए तुम. तुम से ना हो पाएगा.'More Related News