
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज आने का क्या है कारण? शोएब अख्तर के ये तर्क सुन चौंक जाएंगे आप
ABP News
Fast Bowlers In Pakistan: शोएब अख्तर के मुताबिक, पाकिस्तान में खान-पान और नजरिए के कारण इतने सारे तेज गेंदबाज पैदा होते हैं.
Fast Bowlers In Pakistan: क्रिकेट में हमेशा से ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers of Pakistan) का दबदबा रहा है. पाक टीम के बुरे से बुरे दौर में भी यहां तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं रही. वर्तमान में भी इस टीम में हसन अली और शाहीन अफरीदी जैसे लाजवाब तेज गेंदबाज मौजूद हैं. अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान में एक से एक धाकड़ तेज गेंदबाज आने के पीछे कुछ तर्क दिए हैं. उन्होंने इनमें यहां के लोगों के खान-पान से लेकर परिस्थितियों जैसे फैक्टर शामिल किए हैं.
शोएब अख्तर ने कहा है, 'पाकिस्तान में ज्यादा तेज गेंदबाजों के आने के पीछे यहां के खान-पान, पर्यावरण और दृष्टिकोण जैसे फैक्टर काम करते हैं. इसके साथ ही यहां मेरे जैसे लोग हैं जो ऊर्जा से भरपूर हैं. हमें तेज गेंदबाजी करने में खुशी मिलती है. फिर आप वही बनते हैं जो आप खाते हैं, हैं. मेरा देश बहुत सारे जानवर खाता है और हम जानवरों की तरह बन जाते हैं. जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो हम शेरों की तरह दौड़ते हैं.'