
Shivling Parikrma: क्यों की जाती है शिवलिंग की आधी परिक्रमा और क्यों नहीं लांघी जाती जलाधारी, जानिए वजह
ABP News
Shivling Parikrma: हिंदू धर्म में शिव के दोनों रूपों – शिव की मूर्ति और शिवलिंग की पूजा के बाद परिक्रमा करने की परंपरा है. परंतु शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही की जाती है. क्यों? आइये जानें.
Shivling Parikrma: सनातन धर्म में ही नहीं बल्कि अन्य कई धर्मों में भी परिक्रमा करने की परंपरा है. हिंदू धर्म में तो परिक्रमा का बहुत ही महत्त्व है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. शास्त्रों में मान्यता है कि परिक्रमा करने से कई जन्मों का पाप नष्ट हो जाता है. शास्त्रों में इस मंत्र का उल्लेख है:– मंत्र:More Related News