Shiv Stotram: शिव जी के इस चमत्कारी स्तोत्र की महिमा है बड़ी निराली, हर मुश्किल को करता है दूर
ABP News
Shiv Stotram: जीवन में आ रही हर तकलीफ को दूर करने के लिए शिवलिंग उपासना करनी चाहिए. साथ ही शिवलिंग उपासना के लिए लिंगाष्टकम् स्तोत्र की स्तुति करने से सभी सकंट दूर होते हैं.
Shiv Ji Stotra: व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख सदैव आने जाने वाली चीज़ है. कहते हैं कि कभी-कभी दुख और तकलीफें जीवन में ऐसे चिपक जाती हैं कि पीछा ही नहीं छोड़ती. ऐसे में इन स्थितियों के साथ जीना व्यक्ति के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है. कई बार इंसान इस सभी दिक्कतों से पीछा छुड़ाने के लिए कई तरह के उपाय भी अपनाता है . लेकिन शिव पुराण में शिवलिंग की उपासना का लिए शिव लिंगाष्टकम् के बारे में बताया गया है. आपकी हर स्थिति और तकलीफ को दूर कर सकता है ये अत्यंत चमत्कारी और शक्तिशाली लिंगाष्टकम् स्तोत्र.
भगवान शिव का साकार रूप शिवलिंग को माना गया है. मान्यता है कि व्यक्ति का कितना मुश्किल समय भी क्यों न हो, नियमित रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करने के साथ-साथ बेलपत्र आदि चढ़ाएं और साथ में ये महाशक्तिशाली लिंगाष्टकम् स्तोत्र करने हर परेशानी का हल मिल जाता है. और व्यक्ति कुछ ही समय में कष्टों से मुक्त हो जाता है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि इसे करने से शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अनन्य कृपा देते हैं. बता दें कि स्वयं देवता भी भगवान की स्तुति इसी स्तोत्र से करते हैं.