Shiv Ji Blessings: भोलेनाथ के प्रिय प्रदोष व्रत और मासिक शिव रात्रि एक ही दिन, जानें महत्व और पूजा मुहूर्त
ABP News
Shiv Ji Blessing: 2 दिसबंर को भगवान शिव के भक्त प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत रखेंगे. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी.
Shiv Ji Blessing: हिंदू धर्म में भगवान शिव बहुत दयालु और कृपालु माने जाते हैं. कहते हैं कि भगवान शिव बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि भगवान शिव (Lord Shiva) के प्रिय व्रत हैं. मान्यता है कि जो भक्त भोलेशंकर के ये व्रत रखते हैं भगवान उनसे शीघ्र प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इतना ही नहीं, भक्तों को संकट से मुक्ति मिलती है.
प्रदोष व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) हर माह की चतुर्दशी को रखा जाता है. मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन पड़ रही है. इस बार 2 दिसबंर के दिन भगवान शिव के भक्त प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का व्रत रखेंगे. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि की तिथि, महत्व और मुहूर्त के बारे में.