![Shilpa Shetty Yoga Video: घर के गार्डन में Shilpa Shetty ने किया योगा, बोलीं – ‘खुद के योद्धा बनें, ये योग से ही होगा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/3bd0e6050a64fbe5db7e1ec05a76a066_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shilpa Shetty Yoga Video: घर के गार्डन में Shilpa Shetty ने किया योगा, बोलीं – ‘खुद के योद्धा बनें, ये योग से ही होगा’
ABP News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ये जो वीडियो शेयर की है उसमें वो योगा करती दिखाई दे रही हैं. और इस वीडियो के साथ उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी शेयर किया है.
Shilpa Shetty Share Yoga Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस दौरान कितने मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं ये हर कोई जानता है. उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले एक महीने से जेल की सलाखों में बंद हैं. शुरूआत में भले ही शिल्पा ने घर से निकलना बंद कर दिया था लेकिन अब वो मजबूती से खड़ी हुईं नजर आ रही हैं. वो काम पर जा रही हैं और अपने डेली रूटीन को फॉलो कर रही हैं. इतना ही नहीं सोमवार को उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर कर बता दिया कि वो खुद की वॉरियर हैं और अपनी लड़ाई खुद मजबूती से लड़ेंगीं. A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)More Related News