Shilpa Shetty Reaction: धोखाधड़ी मामले में FIR पर छलका शिल्पा शेट्टी का दर्द, सफाई पेश कर बोलीं- सुबह उठते ही मुझे झटका लगा
ABP News
Shilpa Shetty Reaction: धोखाधड़ी के मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई. इस पर रिएक्शन देते हुए शिल्पा ने कहा सुबह उठते ही FIR में अपना और राज का नाम देखकर मुझे झटका लगा.
Shilpa Shetty Reaction: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके द्वारा शुरू किए गए एक फिटनेस सेंटर में वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में एक प्राथमिकी में पति-पत्नी का नाम लिया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दंपति ने अपने अखिल भारतीय उद्यम के लिए पूरे भारत में निवेशकों से पैसे लिए और जब उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये के भुगतान को वापस लेने की मांग की, तो उन्होंने उन्हें धमकी दी.
इस पर संज्ञान लेते हुए शिल्पा ने एफआईआर के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है और कानून के दायरे में अपने नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सार्वजनिक अपील की है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया, जहां उन्होंने कहानी का अपना पक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने लिखा, "सुबह उठते ही एफआईआर में अपना और राज का नाम देखकर मुझे झटका लगा है. मैं साफ कर दूं एसएफएल फिटनेस काशिफ खान चलाते थे. एसएफएल के नाम पर देशभर में जिम खोलने के अधिकार उनके ही पास थे."