Shilpa Shetty Mussoorie Vacation: बेटे Viaan और बेटी Samisha संग शिल्पा शेट्टी ने मनाया क्रिसमस, नदी के बीचों-बीच किया लंच
ABP News
Shilpa Shetty: इस हॉलीडे पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बेटे विआन (Viaan), बेटी शमिशा (Shamisha), पति राज कुंद्रा (Raj Kun dra)और खास दोस्तों के साथ गई हैं और सभी वहां खूब मजे कर रहे हैं.
Shilpa Shetty Celebrate Christmas in Mussorie: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों परिवार संग छुट्टियां मना रही हैं. सर्दियों में हिल स्टेशन से बेहतर और भला क्या होगा लिहाजा मुंबई की आपा धापी से दूर शिल्पा शेट्टी परिवार संग पहुंची हैं मसूरी (Mussorie) जहां से वो अपने वेकेशन की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इन वीडियो से साफ है कि शिल्पा वहां खूब इन्जॉय कर रही हैं. हॉलीडे पर वो बेटे विआन (Viaan), बेटी शमिशा (Shamisha), पति राज कुंद्रा (Raj Kun dra) और खास दोस्तों के साथ गई हैं और सभी वहां खूब मजे कर रहे हैं. एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शेयर की है जिसमें वो मसूरी के फेमस केम्पटी फॉल में नजर आ रही हैं. नदी किनारे बेटे विआन के साथ शिल्पा मस्ती करती दिख रही हैं. नदी के बीचों बीच लंच का इंतजाम है.
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)