Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी ने बस में किए पुश-अप्स एंड पुल-अप्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!
ABP News
Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ मंडे मोटीवेशन वीडियो शेयर किया.
Shilpa Shetty Monday Motivation: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ मंडे मोटीवेशन वीडियो शेयर किया. इसमें शिल्पा शेट्टी बस में एक्सरसाइज करती नजर आईं. इस वीडियो में शिल्पा अपने फैंस को जबरदस्त फिटनेस गोल्स देती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी एक बस में हैं. ये बस उन्हें एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट के पास लेकर जा रही है और बस में सिर्फ शिल्पा नजर आ रही हैं. शिल्पा ने इस खास मौके का फायदा उठाया और बस में ही एक्सरसाइज शुरू कर दी. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, ''चलते-फिरते सोमवार प्रेरणा... केवल इसलिए कि बस खाली थी😅 घर वापस जाते समय कुछ पुल-अप, पुश-अप्स और लंजेस. 2 मिशन पूरे हुए!💪♥️ फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान!''