![Shilpa Shetty Healthy Cooking Recipies: शिल्पा शेट्टी स्टाइल में बनाएं इडली तड़का, खाएंगे तो खाते ही रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/ae9a5b2d903455f1361456f90483de75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shilpa Shetty Healthy Cooking Recipies: शिल्पा शेट्टी स्टाइल में बनाएं इडली तड़का, खाएंगे तो खाते ही रह जाएंगे
ABP News
Healthy Food Recipes: कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो आप ये तड़का इडली जरूर बनाएं. वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कई फायदे मिलेंगे. जानते हैं शिल्पा शेट्टी की तड़का इडली रेसिपी.
Shilpa Shetty Healthy Cooking: जब भी बात हेल्दी खाने (Healthy Food) की होती है तो साउथ इंडियन (South Indian Food) खाना सबको याद आता है. बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Stars) भी साउथ इंडियन खाना खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का तो फेवरेट फूड है साउथ इंडियन खाना. शिल्पा शेट्टी के घर हर दूसरे दिन इडली तो बनती ही है. शिल्पा का कहना है कि कई बार सुबह की इडली शाम को भी खानी पड़ जाती है. ऐसे में वो डिश को Reinvent जरूर करती हैं. इडली हेल्दी फूड्स में से एक है. इडली कार्ब्स, प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स है. तो चलिए आज हम आपको शिल्पा शेट्टी इस्टाइल की इडली तड़का रेसिपी बता रहे हैं. जिससे आप खुद को फिट रख सकते हैं.More Related News