Shilpa Shetty Birthday: जब सरेआम एक्ट्रेस को विदेशी कलाकार ने कर लिया था किस, खूब वायरल हुआ था वीडियो
Zee News
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास ना तो फिल्में थीं और ना ही कोई काम लेकिन फि उन्होंने 'बिग ब्रदर' जीता और यहीं से उनकी किस्मत का सितार बुलंद हो गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. शिल्पा ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं बल्कि प्रोड्यूसर हैं, डांसर हैं, लेखक हैं, बिजनेसवुमन हैं और वो मॉडल भी रह चुकी हैं. लेकिन शिल्पा का विवादों से पुराना नाता है, लेकिन आज हम जिन विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें शिल्पा का कोई लेना-देना नहीं है. साल 2007 से पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने ढलते करियर को लेकर परेशान थीं. उनके पास फिल्में नहीं बची थीं. उस दौरान उन्हें इंग्लैड के रिएलिटी टेलीविजन शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लेने का मौका मिला. 'बिग ब्रदर' के घर का माहौल उस समय बदला जब पहले भी 'बिग ब्रदर' में शामिल हो चुकी जेड गुडी अपनी मां जैकी और ब्वॉय फ्रेंड जैक के साथ 'बिग ब्रदर' के घर में दाखिल हुईं. जैकी और जेड ने शिल्पा को घर से बाहर करने के लिए मोर्चा खोल दिया.More Related News