
Shilpa Shetty ने पेट की मांसपेशियों को मजबूत कर फ्लैट टमी और टोंड एब्स पाने के लिए बताई शानदार ट्रिक
NDTV India
Shilpa Shetty's Mantra: आपने कई सेलेब्स को फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाते हुए देखा होगा, लेकिन शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का राज कुछ और ही है. अक्सर आपने शिल्पा शेट्टी को इंस्टाग्राम पर योग वीडियो को शेयर करते हुए भी देखा होगा. इस बार शिल्पा शेटी ने टोन्ड एब्स के लिए कमाल की ट्रिक का खुलासा किया है.
Monday Motivation: फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी अपनी योग और एक्सरसाइड रुटीन के लिए जानी जाती हैं. ऐसा नहीं है कि शिल्पा शेट्टी खुद को चीटमील से दूर रखती हैं बल्कि कल ही हमने शिल्पा शेट्टी को फैंसी दावत के साथ ईस्टर मनाते हुए देखा था. शिल्पा शेट्टी को फॉलो करने वाले फैन्स को पता होता है कि वह फूडी होने के साथ एक फिटनेस प्रेमी भी हैं. आपने कई सेलेब्स को फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाते हुए देखा होगा, लेकिन शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का राज कुछ और ही है. अक्सर आपने शिल्पा शेट्टी को इंस्टाग्राम पर योग वीडियो को शेयर करते हुए भी देखा होगा. इस बार शिल्पा शेटी ने टोन्ड एब्स के लिए कमाल की ट्रिक का खुलासा किया है.More Related News