![Shilpa Shetty को हॉलीवुड से मिले थे कई बड़े ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/fdbe8a975bacaf496f7de320ff1b4f5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Shilpa Shetty को हॉलीवुड से मिले थे कई बड़े ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया मना
ABP News
14 साल के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ से वापसी कर रही हैं. शिल्पा ने हाल ही PTI को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड से कई प्रोजेक्ट मिले थे.
14 साल के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ से वापसी कर रही हैं. उनका गाना चुरा के दिल मेरा 2.0 लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शिल्पा ने हाल ही PTI को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हॉलीवुड से कई प्रोजेक्ट मिले थे लेकिन शिल्पा ने मना कर दिया क्योंकि वो इतना बड़ा चेंज नहीं करना चाहती थीं. शिल्पा साल 2007 में आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ और धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म ‘अपने’ में दिखाई दीं थी. और इसी साल उन्होंने ब्रिटिश रियल्टी शो बिग ब्रदर-5 सीजन जीता था. जिसके बाद वो ग्लोबल फिगर बन गईं थी. हालांकि फिल्मों से ब्रेक के बाद वो ‘ओम शांति ओम’ और ‘दोस्ताना’ फिल्म में कैमियो करती जरूर दिखी.More Related News