
Shiksha e-samvaad: प्रफेसर वीके शुक्ला बोले- क्लासरूम टीचिंग का कोई विकल्प नहीं, शिक्षा पर पड़ा है कोरोना का प्रभाव
ABP News
Shiksha e-samvaad में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रफेसर वीके शुक्ला ने कहा कि क्लासरूम टीचिंग का कोई विकल्प नहीं है. फिलहाल, ऐसे वक्त में ऑनलाइन पढ़ाई की एकमात्र व्यवस्था है जिससे शिक्षण कार्य किया जा सकता है.
एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम Shiksha e-samvaad में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रफेसर वीके शुक्ला ने कहा कि कोविड काल में पूरा विश्व विषम परिस्तिथियों से गुजर रहा है. कोरोना का प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है. हमारे पास ऐसे संसाधन हैं जिससे हम शिक्षा के काम को कर सकते हैं. ऐसे वक्त में ऑनलाइन पढ़ाई की एकमात्र व्यवस्था है जिससे शिक्षण कार्य किया जा सकता है. अभी ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही शिक्षा को बढ़ाया जा रहा है. क्लासरूम टीचिंग का कोई विकल्प नहीं है. वेबसाइट पर सामग्री अपलोड की गई हैShiksha e-samvaad में प्रफेसर वीके शुक्ला ने कहा कि सिलेबस को कंप्लीट किया गया है. जो बच्चे ऑनलाइस क्लास नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. वेबसाइट पर सामग्री अपलोड की गई है. छात्रों के साथ पर्सनली जुड़कर भी शिक्षा का कार्य किया जा रहा है. सभी टीचर्स अपने छात्रों से संपर्क में हैं. छात्रों को स्टडी मटेरियल भी भेज रहे हैं, जिससे उनको लाभ हो रहा है.More Related News