
Shikhar Dhawan love story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, जो प्यार में बदल गया, घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर आयशा से की थी शादी
NDTV India
Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee love story: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन औऱ आयशा मुखर्जी (ayesha mukherjee) दोनों अब अलग हो गए हैं. आयशा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी सभी के साथ साझा की है
Shikhar Dhawan and Aesha Mukherjee love story: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) औऱ आयशा मुखर्जी (ayesha mukherjee) दोनों अब अलग हो गए हैं. आयशा ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी सभी के साथ साझा की है. हालांकि शिखर धवन की ओर से कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की गई है. बता दें कि धवन और आयशा ने 2012 में एक दूसरे के साथ शादी की थी. आयशा पहले से ही तालाकशुदा थी. दोनों की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प रही है. आयशा और शिखर धवन फेसबुक के ज़रिए एक दूसरे के करीब आए थे. बता दें कि आयशा को बाक्सिंग करना बेहद ही पसंद है.More Related News