Shikhar Dhawan के लिए करो या मरो की स्थिति, 'आखिरी' मौके का नहीं उठाया फायदा तो चुकानी होगी बड़ी कीमत
Zee News
टीम इंडिया शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई हुई है. अगर टी20 वर्ल्ड कप टीम में धवन को जगह बनानी है तो इस दौरे पर उनके बल्ले का चलना ही होगा.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टी20 विश्व कप टीम में सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर जगह बनाने के लिए अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी होगी. धवन (Shikhar Dhawan) भारत की एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य है लेकिन टी20 की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह हालांकि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बाद तीसरे विकल्प के तौर पर उभरे हैं. लक्ष्मण ने ‘स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन की सोच बिल्कुल साफ होगी कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना है. टीम में जगह बनाने के लिए बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है.’More Related News